HimachalPradesh

ग्राम पंचायत मलाहत में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

जागरूकता शिविर।

ऊना, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उपमंडल विधिक सेवा समिति, ऊना के तत्वावधान में रविवार को ऊना की ग्राम पंचायत मलाहत में एकदिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश नेहा शर्मा ने की। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, युवा एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इस दौरान वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश नेहा शर्मा ने नालसा मुआवजा योजना, 2018 और हिमाचल प्रदेश (अपराध पीड़ित) मुआवजा योजना, 2019 के प्रावधानों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ये योजनाएं यौन उत्पीड़न एवं अन्य अपराधों की पीड़ित महिलाओं और अन्य प्रभावितों को आर्थिक एवं न्यायिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए बनाई गई हैं।

उन्होंने कहा कि विधिक जागरूकता समाज को न्याय के प्रति सजग और सशक्त बनाती है। प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी होना आवश्यक है, ताकि वे अन्याय के खिलाफ प्रभावी ढंग से आवाज उठा सकें।

कार्यक्रम में अधिवक्ता नेहा पुरी ने भी कानूनी सहायता, घरेलू हिंसा, महिला एवं बाल संरक्षण कानून सहित अन्य कानूनी विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top