Uttrakhand

वरिष्ठ नागरिक दिवस पर विधिक जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

पौड़ी गढ़वाल, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं सचिव नाज़िश कलीम द्वारा बिंद्रा वृद्धाआश्रम पाबौ में वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में नालसा (वरिष्ठ नागरिकों के लिए कानूनी सेवाएं), योजना, 2016 के बारे में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों को जानकारियां दी गई।

स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर बिंद्रा वृद्ध आश्रम पाबो में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके अतिरिक्त पाबौ क्षेत्र में आपदा से पीड़ित लोगों से मुलाकात कर उनको कंबल वितरित किए गए एवं नालसा (आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से विधिक सेवाएं), योजना, 2010 के संबंध में जानकारियां दी गई।

इस अवसर पर प्रबंधक बिंद्रा वृद्धाआश्रम पाबो प्रेम बल्लव पुसोला, रिटेनर अधिवक्ता कुसुम नेगी, खंड विकास अधिकारी पाबो धूम सिंह, सहायक खंड विकास अधिकारी पाबो जितेंद्र सिंह, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबो पंकज कुमार, प्राविधिक स्वयंसेवक/अधिकार मित्र अनिल पाबो क्षेत्र की भूतपूर्व सैनिक आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top