Uttrakhand

गुरुकुल में स्मार्ट क्वालिटी कंट्रोल पर व्याख्यान आयोजित

हरिद्वार, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुरुकुल कांगड़ी के अभियांत्रिकी परिसर के यांत्रिकी अभियांत्रिकी विभाग में स्मार्ट क्वालिटी कंट्रोल तकनीकी के साथ गुणवत्ता नियंत्रण का एकीकरण” विषय पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित किया गया।

मुख्य वक्ता बीएचईएल के पूर्व क्वालिटी हेड, इंजीनियर प्रसन्न सिंह नेगी ने उद्योगों में स्मार्ट क्वालिटी कंट्रोल की भूमिका और आधुनिक तकनीकों के प्रयोग पर विस्तार से चर्चा की।

यांत्रिकी विभाग प्रभारी डॉ. संजीव लम्बा ने अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्वालिटी कंट्रोल की समझ पेशेवर सफलता के लिए आवश्यक है।

यांत्रिकी विभाग के डॉ. प्रवीण पांडे ने कहा कि स्मार्ट टूल्स के उपयोग से उत्पादन की दक्षता बढ़ाई जा सकती है। इंडिजिनियस इंजीनियर्स क्लब के फैकल्टी इंचार्ज डॉ. मयंक पोखरियाल ने ऐसे आयोजनों को छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान के लिए उपयोगी बताया।

आईआईसी के समन्वयक डॉ. लोकेश जोशी ने कहा कि इस व्याख्यान का उद्देश्य कार्यक्षेत्रों में गुणवत्ता बढ़ाना है।

कार्यक्रम का संचालन छात्र देवेश सिंह ने किया। आयोजन को सफल बनाने में डॉ. योगेश कुमार, वैभव पांडे, कवींद्र सिंह, कमल सिंह एवं धनपाल सिंह का सहयोग रहा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top