
कोलकाता, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । धर्म-परायण समाजसेवी स्व. बद्रीविशाल नागौरी की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले व्याख्यानमाला की श्रृंखला मे इस बार भागवत मर्मज्ञ हरीश तिवारी का व्याख्यान होगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री डीडवाना नागरिक सभा के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक अरुण प्रकाश मल्लावत ने बताया कि ‘रामगोपाल सोहिनी देवी नागोरी चैरिटेबल ट्रस्ट’ द्वारा विगत 23 वर्षां से इस व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है। नागोरी ट्रस्ट, कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी सभा एवं डीडवाना नागरिक सभा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सायं 5:30 बजे भारतीय भाषा परिषद सभागार में आयोजित इस व्याख्यानमाला में गीता मर्मज्ञ, ओजस्वी वक्ता, स्वामी गोविन्द देव गिरि जी महाराज के शिष्य हरीश तिवारी ‘श्रीमद्भगवतगीता में पुरुषोत्तम योग’ विषय पर व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदुस्तान क्लब के सचिव सुप्रसिद्ध समाजसेवी सीए चंद्र शेखर सारड़ा करेंगे। इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ नन्द किशोर तापड़िया को सम्मानित किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष मधुप
