Haryana

हिसार : गुरु जम्भेश्वर विवि में ‘सेतु : द ब्रिज’ कार्यक्रम में सेमीकंडक्टर डिजाइन पर व्याख्यान

मुख्य वक्ता आशुतोष गुप्ता को सम्मानित करते प्रो. संदीप आर्य।

हिसार, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग (ईईई) की ओर से ‘सेतु : द ब्रिज’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा कनिष्ठ विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान कर अकादमिक और औद्योगिक जगत के बीच की खाई को पाटना रहा।कार्यक्रम में डीन अकादमिक अफेयर्स प्रोफेसर योगेश चाबा मुख्य अतिथि तथा डीन, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रोफेसर संदीप कुमार आर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रो. योगेश चाबा ने विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को उद्योग के अनुरूप तैयार करते हैं। प्रो. संदीप आर्य ने शनिवार काे विद्यार्थियों को वीएलएसआई उद्योग और उसमें उपलब्ध करियर अवसरों पर मार्गदर्शन दिया। विभागाध्यक्षा प्रोफेसर प्रीति प्रभाकर ने कहा कि ऐसे आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई की दूरदर्शी सोच से प्रेरित हैं। मुख्य वक्ता आशुतोष गुप्ता, इंजीनियर, सिनोपसिस एवं विभाग के पूर्व विद्यार्थी ने ‘सेमीकंडक्टर डिजाइन में करियर एवं शोध की संभावनाएं’ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स के इतिहास का उल्लेख करते हुए बताया कि 1947 में पहले ट्रांजिस्टर के डिजाइन से प्रारंभ हुई यह यात्रा आज आंग्स्ट्रॉम स्तर के चिप्स तक पहुंच चुकी है। उन्होंने विद्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक्स से संबद्ध प्रोग्रामिंग भाषाओं से परिचित कराया तथा शोध, प्रयोगात्मक कार्य और नवीन विचारों को पेटेंट कराने के लिए प्रेरित किया। दूसरे सत्र में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रतिभागियों के लिए ‘कॉरपोरेट सिमुलेशन’ गतिविधियां आयोजित की। कार्यक्रम का सफल समन्वयन प्रोफेसर दीपक केडिया, डॉ. प्रियंका दलाल, डॉ. रितु बूरा, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. मनीषा जांगड़ा और डॉ. विनिता की ओर से किया गया। छात्र समन्वयक पलक, रिया और आशीष ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कार्यक्रम का संचालन किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top