Maharashtra

ठाणे मनपा में वरिष्ठ नागरिक दिवस पर व्याख्यान व संगीत महफ़िल

Lacture and music concerts on senior citizen Day
Lacture and music concerts on senior citizen Day

मुंबई ,17 नवंबर (Udaipur Kiran) ।आज सोमवार को गडकरी रंगायतन में ठाणे नगर निगम एवं वरिष्ठ नागरिक संघ केंद्रीय समिति, ठाणे के सहयोग से विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद नरेश म्हस्के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।वरिष्ठ नागरिक अनुभव का खजाना होते हैं। उनके साथ संवाद बढ़ाना आवश्यक है ताकि सभी उनके अनुभव और जानकारी का लाभ उठा सकें। सांसद नरेश म्हस्के ने कहा कि उन्होंने ठाणे नगर निगम द्वारा इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन की शुरुआत से ही पहल की है। सांसद म्हस्के ने कहा कि जीवन के हर मोड़ पर संघर्ष करने वाले वरिष्ठ नागरिकों का हर शब्द अनमोल है।

इस अवसर पर उपायुक्त (सूचना एवं जनसंपर्क) उमेश बिरारी ने माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 से संबंधित अनुभवों को समझाया।प्रस्तावना में, वरिष्ठ नागरिक संघ केंद्रीय समिति के अध्यक्ष प्रकाश दिघे ने समिति के कार्यों, वरिष्ठ नागरिक संघ द्वारा आवश्यक सुविधाओं और कार्यालयों के लिए स्थान के बारे में एक वक्तव्य भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपायुक्त (सामाजिक विकास) अनघा कदम, समिति के उपाध्यक्ष रवींद्र दलवी मंच पर उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरुआत अधिवक्ता प्रमोद ढोकले द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के मुद्दों और कानून के प्रावधानों पर एक निर्देशित व्याख्यान के साथ हुई। इसके बाद, मेघना और हेमंत साने द्वारा संचालित पुराने मराठी और हिंदी गीतों का एक मनोरंजक कार्यक्रम ‘दिल की आवाज़’ प्रस्तुत कर संगीत की महफिल सजाई गई ।

इस कार्यक्रम से पहले, हिंदू हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि के अवसर पर, सांसद नरेश म्हस्के ने गडकरी रंगायतन में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपायुक्त उमेश बिरारी, उपायुक्त अनघा कदम, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रवींद्र मांजरेकर, उप सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्राची डिंगणकर, वरिष्ठ नागरिक संघ केंद्रीय समिति के अध्यक्ष प्रकाश दिघे, एडवोकेट प्रमोद ढोकले आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा