
नालंदा, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नालंदा जिले के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र जिले में 07 अक्टूबर 2025 से आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। साथ ही आगामी दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए जिले में प्रशासनिक एवं विधि -व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से सभी पदाधिकारियों का अवकाश अगले आदेश तक रद्द किया गया है।
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी जिला, अनुमंडल एवं प्रखंडस्तरी य पदाधिकारी अपने-अपने मुख्यालय में रहकर निर्धारित दायित्वों का निर्वहन करेंगे। किसी भी अधिकारी को विशेष परिस्थिति में ही अवकाश अथवा मुख्यालय छोड़ने कीअनुमति दी जाएगी, वह भी जिला पदाधिकारी की पूर्व स्वीकृति प्राप्त करने के बाद ही।
उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी अनधिकृत रूप से मुख्यालय से अनुपस्थित पाया जाता है, तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा और उसके विरुद्ध आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी ।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
