Uttrakhand

प्रशिक्षणार्थियों को कराया औद्योगिक एक्सपोजर का विजिट, सीखे गुर

विजिट के दौरान

हरिद्वार, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । गोदरेज के सहयोग से आदर्श युवा समिति द्बवारा चालित दिशा रोजगारपरक कौशल विकास केंद्र में औद्योगिक सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों के लिए एक दिवसीय औद्योगिक एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। यह विजिट हरिद्वार स्थित गोदरेज इंटीरियो, सिडकुल में संपन्न हुई।

इस विजिट का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को औद्योगिक स्तर पर सिलाई मशीनों के प्रयोग, उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण और सुरक्षा मानकों की जानकारी प्रदान करना था। गोदरेज इंटरियो प्लांट,जो आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त फर्नीचर एवं गद्दे निर्माण इकाई है, में प्रशिक्षण केंद्र जैसी ही मशीनों पर कार्य होते देख प्रशिक्षुओं को वास्तविक कार्य प्रणाली और अपने प्रशिक्षण का प्रत्यक्ष मेल देखने का अवसर मिला।

पूरे विजिट का संचालन एच आर प्रबंधक विजित ने किया, जबकि सिलाई क्षेत्र में सुपरवाइजर जय नंदन, जितेंद्र एवं राजकुमार ने मशीन संचालन, रखरखाव और गुणवत्ता नियंत्रण पर विस्तृत जानकारी दी। प्रोडक्शन इंचार्ज ऋतु उपाध्याय ने उत्पादन प्रक्रिया एवं प्रबंधन समझाया और एच आर हैड (उत्तराखंड) जगपाल सिंह ने कंपनी की कार्यसंस्कृति, अनुशासन तथा भविष्य की संभावनाओं पर मार्गदर्शन कर प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन किया।

इस विजिट के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने कटिंग से लेकर पैकिंग तक की पूरी प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया और यह महसूस किया कि केंद्र पर सीखी जा रही स्किल्स सीधे उद्योग की जरूरतों से मेल खाती हैं। यह औद्योगिक भ्रमण प्रशिक्षुओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायी और उपयोगी सिद्ध हुआ तथा इससे उनके आत्मविश्वास, व्यावहारिक समझ और रोजगार के अवसरों के प्रति उत्साह में वृद्धि हुई।

विजिट में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पवन सैनी, ट्रेनर विनोद एवं असिस्टेंट सेंटर मैनेजर अनमोल सिंह और प्रशिक्षणार्थी अनु नौटियाल, सुधा राय, खुशी प्रजापति, राखी वर्मा, पिंकी, संध्या, रत्ना देवी, दीपा सैनी, अलका गौतम, अनुराधा, निलक्षी, मोनिका, अंशु, साक्षी, सविता, कुसुम, सुभाष, प्रियंका, स्नेहलता, मंजू वर्मा आदि सम्मिलित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top