Uttar Pradesh

खेल से सीखें अनुशासन और नेतृत्व : खेल मंत्री

मंच पर उपस्थित अतिथि
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राएं

विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय खेलकूद समारोह का हुआ भव्य शुभारंभ

झांसी, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय खेलकूद समारोह (एथलेटिक्स) का शुभारंभ सोमवार को भव्य रूप से हुआ। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. दिव्याकांत शुक्ला ने की। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से युवा नेतृत्व व अनुशासन सीखें।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन से हुआ। कानपुर प्रांत के प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए परिचय कराया। समारोह में उपस्थित विभिन्न जिलों से आए छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से समारोह गीत प्रस्तुत कर वातावरण को देशभक्ति और ऊर्जा से ओतप्रोत कर दिया। मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि “खेल जीवन का अनिवार्य अंग है। यह शरीर को स्वस्थ, मन को प्रसन्न और चरित्र को दृढ़ बनाता है। खेल से अनुशासन, नेतृत्व और आत्मविश्वास का विकास होता है। शिक्षा के साथ खेल और संस्कार का समन्वय ही विद्यार्थी को संपूर्ण बनाता है।” उन्होंने विद्या भारती के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था शिक्षा के साथ संस्कार निर्माण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रही है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र ने कहा कि विद्या भारती केवल शिक्षा का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन निर्माण का केंद्र है। खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों में संघर्ष, संयम और राष्ट्रभक्ति की भावना विकसित होती है।

विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य रामतीर्थ सिंघल ने समारोह के औपचारिक उद्घाटन की घोषणा की। वेदपाठी विद्यार्थियों ने उद्घाटन मंत्र का सामूहिक पाठ कर वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया।

आभार प्रदर्शन क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश कुमार सिंह वत्स ने किया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर के सह प्रांत प्रचारक मुनीश, भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रांत के अध्यक्ष डॉ. राकेश निरंजन, प्रांत संगठन मंत्री रजनीश पाठक, पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह, प्रबंधक के.के. गुप्ता, प्रधानाचार्य छत्रसाल स्वर्णकार समेत अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top