
मीरजापुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । अहरौरा बांध की मेन कैनाल में हो रहे लीकेज को बंद कराने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन एवं अहरौरा–डोंगिया बांध मेन कैनाल समिति के किसानों का चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आज आठवें दिन समाप्त हो गया।
शुक्रवार को गोताखोरों और तकनीशियन टीम की मदद से मेन कैनाल का लीकेज पूरी तरह बंद कर दिया गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी चुनार राजेश कुमार वर्मा ने किसानों से वार्ता कर धरना समाप्त कराया। एसडीएम ने बताया कि किसानों की मुख्य मांग लीकेज बंद कर सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त करना था, जो पूरी हो गई है। इस दौरान जेई आनंद बिंद, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, जिला कोषाध्यक्ष स्वामी दयाल सिंह समेत कई पदाधिकारी शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा