Assam

शिवसागर में ओएनजीसी के क्रूड ऑयल के पाइप लाइन में रिसाव

शिवसागर (असम), 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिवसागर में राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर विक्रमपुर चारियाली के पास एक भयावह घटना के दौरान क्रूड ऑयल की पाइप लाइन से तेजी से रिसाव होने से इलाके में सनसनी फैल गयी। ज्ञात हो कि, ओएनजीसी की क्रूड ऑयल ले जाने वाली पाइप फटने से क्रूड ऑयल का रिसाव हो रहा है। दिसांगमुख डीएसटी से मेटेका स्थित ग्रुप गैदरिंग सेंटर (जीजीएस)-3 को जोड़ने वाली पाइप फटी है, जिससे तेल का रिसाव हुआ।

राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच में क्रूड ऑयल के फैलने से यात्री वाहनों और आम लोगों के बीच हड़कंप मच गया। किसी भी क्षण भयानक आग लगने की आशंका को देखते हुए फैले हुए तेल को तुरंत मिट्टी से ढक दिया गया है।

घटना स्थल पर अग्निशामक दल के साथ एक ओएनजीसी की तकनीकी कर्मचारियों की टीम पहुंचकर स्थिति पर काबू पाने में जुट गयी। लोगों का कहना है कि ओएनजीसी की लापरवाही और पुराने पाइप को वर्षों से उपयोग में लाए जाने के कारण ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं। दिसांगमुख की दिशा से खेतों के जरिए आ रहा पाइप हादसे वाले स्थान पर राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे से दूसरी ओर जाता है। ———————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top