
पूर्वी चंपारण,17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर सैंड व लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अनोखे अंदाज में बधाई दी है।
मधुरेंद्र ने बुधवार को बरगद के हरे पत्ते पर भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मनमोहक तस्वीर उकेरी हैं।हैप्पी बर्थडे नमो@75 ईयर।
मधुरेंद्र ने बताया कि इस कलाकृति को बनाने में उसे पांच घंटों का कठिन परिश्रम करना पड़ा।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
