
कोकराझाड़ (असम), 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) की 5वीं कार्यकारी परिषद के मुख्य पद का शपथ ग्रहण करने पर हग्रामा मोहिलारी को राष्ट्रीय और राज्य स्तर के नेताओं ने बधाई दी है। नेताओं ने इस अवसर को बोडोलैंड में शांति, प्रगति और लोकतंत्र के नए अध्याय की शुरुआत बताया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हग्रामा मोहिलारी को बधाई देते हुए कहा कि यह बोडोलैंड के लिए शांति, विकास और लोकतंत्र की दिशा में “एक और नई पारी” है, जो वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुए बोडो शांति समझौते की भावना को आगे बढ़ाएगी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी एक्स पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नई बीटीसी टीम बोडोफा उपेन्द्रनाथ ब्रह्म के समृद्ध बोडोलैंड के सपने को साकार करने की दिशा में पूरी निष्ठा से कार्य करेगी। नड्डा ने केंद्र और असम सरकार की समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई।
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने भी हग्रामा मोहिलारी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अवसर बोडोलैंड के लिए शांति, सौहार्द और प्रगति की नई यात्रा की शुरुआत है, जो पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास को गति देगा।
असम के सूचना एवं जनसंपर्क, जल संसाधन आदि विभागों के मंत्री पीयूष हजारिका ने हग्रामा मोहिलारी और उप-मुख्य कार्यकारी प्रमुख रिहन दैमारी को हार्दिक बधाई दी और आशा जताई कि नई बीटीसी सरकार सामूहिक भावना और प्रतिबद्धता के साथ बोडोलैंड के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेगी।
शिक्षा एवं मैदान जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रणोज पेगू, जो कोकराझाड़ में आयोजित समारोह में उपस्थित थे, ने मोहिलारी को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी और उनके नेतृत्व की सराहना करते हुए सफल कार्यकाल की कामना की।
कार्यक्रम के उपरांत असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने विश्वास व्यक्त किया कि नई बीटीसी सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखते हुए बोडोलैंड के लोगों के कल्याण और सर्वांगीण विकास के लिए समर्पण भाव से कार्य करेगी।
कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद के प्रमुख तुलीराम रोंगहांग ने भी महिलारी को उनकी जीत और नई जिम्मेदारियों के लिए बधाई दी और सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। ज्ञात हो कि 5 अक्टूबर को कोकराझार में बीटीसी प्रमुख के रूप में मोहिलारी ने शपथ लिया था।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
