
जम्मू, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा शुक्रवार को राजगढ़ (रामबन) पहुंचे और हालिया बादल फटने से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक नीलम लांगेह और पार्टी की स्थानीय टीम भी मौजूद रही। शर्मा ने प्रभावित परिवारों के प्रति एकजुटता जताते हुए सीडीएफ से 10 लाख रुपये की प्रारंभिक राहत देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने पहले ही अंतर-मंत्रालयी टीमों को जम्मू-कश्मीर भेजा है, जो क्षति का आकलन कर रही हैं। शर्मा ने कहा, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री स्वयं हालात पर नजर रखे हुए हैं। प्राथमिकता है कि तुरंत पीड़ितों को राहत मिले और भविष्य में इस तरह की त्रासदियों से बचाव के स्थायी उपाय किए जाएं।
भाजपा जिला अध्यक्ष नीलम लांगेह ने कहा कि पार्टी जनहित के लिए प्रतिबद्ध है और प्रशासन से अपील की कि जल्द से जल्द सड़कों, बिजली और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की बहाली की जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला भाजपा इकाई लगातार पीड़ित परिवारों के संपर्क में रहेगी और उनकी समस्याएं उच्च स्तर तक पहुंचाई जाएंगी। स्थानीय लोगों ने वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी पर आभार जताते हुए कहा कि इस कठिन समय में उनके दौरे ने हौसला बढ़ाया है। नेताओं ने भरोसा दिलाया कि राजगढ़ के लिए दीर्घकालिक पुनर्वास पैकेज केंद्र सरकार से मांग कर सुनिश्चित किया जाएगा ताकि ढांचा पुनर्निर्मित हो सके और आजीविका बहाल हो।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
