HimachalPradesh

सिरमौर के दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, विभिन्न लोगों से मिलकर जाना हाल-चाल सुनी शिकायतें

सिरमौर के दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, विभिन्न लोगों से मिलकर जाना हाल-चाल सुनी शिकायतें

नाहन, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सिरमौर जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। अपने प्रवास की शुरुआत उन्होंने माता भंगायणी देवी मंदिर में नवरात्र पूजन से की। इसके बाद श्री रेणुका विधानसभा क्षेत्र के चौरास गांव में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को स्थानीय लोगों के साथ सुना।

चौरास गांव में हाल ही में हुई भारी वर्षा और भूस्खलन से उत्पन्न स्थिति पर उन्होंने चिंता जताई और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने स्व. शीला देवी के परिजनों से मिलकर संवेदना भी व्यक्त की।

अपने दौरे के दौरान नौहराधार और राजगढ़ में आयोजित संगोष्ठियों में जयराम ठाकुर ने नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी को ऐतिहासिक सुधार बताया। उन्होंने कहा कि इससे आम जनता को वाहन, दवाइयों और घरेलू वस्तुओं की खरीद में बड़ी राहत मिली है। उनके अनुसार चार पहिया वाहनों पर 50 हजार और दोपहिया पर 10 हजार रुपये तक की बचत हो रही है, जबकि 31 आवश्यक दवाएं जीएसटी के दायरे से बाहर रखी गई हैं।

उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार के प्रयासों से कर प्रणाली सरल हुई है, जबकि कांग्रेस शासित राज्यों में अतिरिक्त कर लगाकर महंगाई बढ़ाई जा रही है। जयराम ठाकुर ने हिमाचल की सुक्खू सरकार को जनविरोधी बताते हुए कहा कि सीमेंट और डीजल पर कर बढ़ाकर लोगों पर बोझ डाला गया है।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top