HimachalPradesh

दक्षिणी एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पदक वीरों को नेता प्रतिपक्ष नीति बधाई

नेताप्रतिपक्ष जयराम ठाकुर।

मंडी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दक्षिणी एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में पदक जीतने वाले हिमाचल के एथलीट्स को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों मनीषा कुमारी और संदीप सिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर हिमाचल प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। यह पदक उनके कठिन श्रम और समर्पण, गुरुजनों के मार्गदर्शन एवं परिजनों के सहयोग का प्रतिफल है। जीवन के हर मोड पर इन खिलाड़ियों को सहयोग देने वाले सभी लोग साधुवाद के पात्र हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के सुखद सफल और मंगल में भविष्य की प्रार्थना भी की।

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में हजारों की संख्या में लोग आपदा से प्रभावित हुए हैं और राहत के लिए सरकार की राह देख रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा 5500 करोड़ की नगद आर्थिक सहायता के साथ-साथ एक्सटर्नली ऐडेड प्रोजेक्ट्स के माध्यम से हर साल हजारों करोड़ों रुपए का सहयोग दे रही है। केंद्र की परियोजनाओं में भी हिमाचल को हर दिन भरपूर सहयोग मिल रहा है। केंद्र के सहयोग के बावजूद भी महीनों बीत जाने के बाद आपदा का दंश झेल रहे लोगों के हाथ खाली हैं

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top