नई दिल्ली, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के ताज पैलेस होटल और मैक्स अस्पतालों की दिल्ली-एनसीआर स्थित कई शाखाओं को शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल और काल आने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग, कैट्स एंबुलेंस, डॉग व बम स्क्वाड और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंचीं।
होटल में आई कॉल के बाद होटल को खाली कराकर सभी तलों पर विस्तृत तलाशी अभियान चलाया गया। जांच के बाद बम स्क्वाड को परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर इसे अफवाह घोषित कर दिया गया। उधर, मैक्स अस्पताल के गुरुग्राम स्थित शाखा से दिल्ली के अन्य अस्पतालों को बम की सूचना मिलने के बाद इन अस्पतालों में भी सघन जांच की गई। हालांकि अस्पतालों में भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
पहले होटल प्रबंधन के पास शनिवार तड़के करीब 2:00 बजे धमकी भरा ई-मेल आया था। सुबह होटल मैनेजमेंट ने मेल चेक किया तो चाणक्यपुरी पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद तत्काल मौके पर दिल्ली पुलिस की कई टीमें पहुंचीं। टीम में बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वाड भी शामिल थे। होटल में व्यापक जांच अभियान के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र, पार्किंग क्षेत्र, लॉबी और कमरे में डॉग स्क्वाड की मदद से जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला इसलिए इस धमकी को फर्जी करार दे दिया गया। दिल्ली पुलिस अब ई-मेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर टीमों की मदद ले रही है, ताकि धमकी भेजने वाले की पहचान की जा सके।
वहीं दिल्ली के शालीमार बाग, द्वारका, साकेत व पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल की शाखाओं में अस्पताल की गुरुग्राम शाखा से बम की सूचना मिली। बताया जा रहा है कि किसी अंजान शख्स ने कॉल करके अस्पताल में बम रखने की बात बताई। इसके चलते दिल्ली स्थित सभी शाखाओं में निवारक जांच अभियान चलाया गया। पुलिस की कई टीमों ने बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड व अन्य एजेंसियों की मदद से अस्पतालों में तलाशी ली, लेकिन यहां भी कुछ संदिग्ध न मिलने पर उसे भी फर्जी कॉल बता दिया गया।
————-
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
