– 1902 गांव एवं 3.84 लाख आबादी बाढ़ की चपेट में
चंडीगढ़, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब के राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने बताया कि राज्य में आई भीषण बाढ़ के कारण 22 ज़िलों के 1902 गांव प्रभावित हुए हैं, जबकि 15 ज़िलों की 3.84 लाख से अधिक आबादी प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि प्रभावित आबादी को ठहराने के लिए राज्य में 29 और कैंप स्थापित किए गए हैं। इस समय 196 राहत कैंप प्रभावित लोगों के लिए विभिन्न स्थानों पर जारी हैं। उन्होंने बताया कि 1.71 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। सबसे अधिक प्रभावित ज़िलों में गुरदासपुर, अमृतसर, फाज़िल्का, फिरोज़पुर, कपूरथला और मानसा शामिल हैं।
राजस्व मंत्री ने गुरुवार की रात जारी रिपोर्ट में बताया कि अबतक बाढ़ प्रभावित इलाकों से 20,972 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
प्रभावित लोगों को ठहराने के लिए राज्यभर में 196 राहत कैंप इस समय चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते कल की तुलना में 29 और कैंप जोड़े गए हैं। मौजूदा समय इन कैंपों में 6755 लोग ठहरे हुए हैं।
राजस्व मंत्री ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 6 और मौतें दर्ज हुई हैं। 14 ज़िलों में अबतक कुल 43 मौतें हो चुकी हैं। सबसे अधिक होशियारपुर में (07) और पठानकोट में (06) मौतें हुई हैं, जबकि बरनाला और अमृतसर में 5-5, लुधियाना और बठिंडा में 4-4, मानसा (03), गुरदासपुर और एसएएस नगर में 2-2, तथा पटियाला, रूपनगर, संगरूर, फाज़िल्का और फिरोज़पुर में 1-1 व्यक्ति की मौत दर्ज हुई है। उन्होंने बताया कि पठानकोट के तीन व्यक्ति अभी भी लापता हैं।
फसलों के नुकसान के बारे में हरदीप सिंह मुंडियां ने कहा कि राज्य के 18 ज़िलों में खड़ी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ से 22 ज़िलों के 1902 गांव प्रभावित हुए हैं, जिससे 3,84,205 आबादी प्रभावित हुई है।
मुंडियां ने कहा कि 09 और टीमों को राहत कार्यों में लगाने से अब 31 एनडीआरएफ टीमें राज्यभर में तैनात हैं। राहत सामग्री पहुंचाने एवं लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए लगभग 35 हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं। बीएसएफ द्वारा सरहदी ज़िला फिरोज़पुर में राहत व बचाव कार्य सक्रिय रूप
से जारी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने राहत कार्यों को तेज़ करने के लिए 134 नावें और एक सरकारी हेलीकॉप्टर भी काम में लगाया गया है।
————
(Udaipur Kiran) शर्मा
