HEADLINES

(लीड) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुठभेड़, तीन महिला समेत चार नक्सली ढेर

नारायणपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के सीमावर्ती महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। इनमें तीन महिला और एक पुरुष हैं।

गढ़चिरौली के अपर पुलिस अधिक्षक एम. रमेश ने मुठभेड़ की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पुलिस को गट्टा दलम, कंपनी नंबर 10 और गढ़चिरौली डिवीजन के नक्सलियाें की कोपरशी वन क्षेत्र (गढ़चिरौली-नारायणपुर सीमा) में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद तलाशी अभियान के लिए गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 यूनिट और सीआरपीएफ की क्यूआरटी टीम रवाना की गई।

उन्होंने बताया कि खराब मौसम के बीच सुरक्षाबल के जवान उस क्षेत्र में पहुंचकर तलाशी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान दोनों तरफ से रुक-रुक कर करीब 8 घंटे तक फायरिंग होती रही। इस मुठभेड़ में तीन महिला और एक पुरुष नक्सली मारे गये। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। सर्चिंग के बाद मौके से एसएलआर, इंसास और 303 रायफल समेत 4 हथियार बरामद किए गए है। फिलहाल इलाके में बाकी नक्सलियों की तलाश के लिए सर्चिंग अभियान जारी है।

————————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top