Uttrakhand

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में बालिका छात्रावास का शिलान्यास

श्रीनगर में राजकीय मेडिकल कॉलेज में बालिका छात्रावास निर्माण का शिलान्यास करते कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत

पौड़ी गढ़वाल, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में बालिका छात्रावास के निर्माण कार्य का शिलान्यास चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को किया। इस परियोजना को राज्य योजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत स्वीकृत किया गया है, जिसकी कुल धनराशि 701.65 लाख रुपए है।

शिलान्यास अवसर पर मंत्री ने कहा कि यह छात्रावास दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं को सुरक्षित, स्वच्छ और आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवास उपलब्ध कराएगा। इससे न केवल छात्राओं को बेहतर शिक्षण वातावरण मिलेगा बल्कि महिला शिक्षा को नई दिशा और गति भी प्राप्त होगी।

राज्य सरकार बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है। इस अवसर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रावास का निर्माण मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में एक नयी उपलब्धि साबित होगा। इससे कॉलेज में अध्ययनरत बालिकाओं को आवास संबंधी कठिनाइयों से बड़ी राहत मिलेगी। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, चिकित्सकगण, कॉलेज प्रशासन और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top