
– “विकसित भारत 2047 : वृद्धजन देखभाल एवं सशक्तिकरण” विषय पर हुआ कार्यक्रम
नई दिल्ली, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग द्वारा “विकसित भारत 2047 : वृद्धजन देखभाल एवं सशक्तिकरण” विषय पर गुरुवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुनील मिश्रा एवं स्वाति मिश्रा द्वारा लिखी पुस्तक “ओल्ड एज गोल्स” का विमोचन किया गया।
स्वामी मिथलेश नंदिनी ने संगोष्ठी के उद्घाटन में कहा कि समाज के निर्माण में वरिष्ठ नागरिकों का अनुभव और मार्गदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण है और हमें उनके योगदान का सम्मान करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने भी बुजुर्गों के कल्याण के लिए नीतिगत पहलों और सामाजिक भागीदारी पर बल दिया।
कार्यक्रम में प्रख्यात समाजशास्त्री प्रो. अरविंद जोशी, आरएन त्रिपाठी (बीएचयू), विंध्यवासिनी पाण्डेय, बीके नागला, माला शंकर दास कपूर, सनत कुमार शर्मा सहित अनेक विद्वानों ने अपने शोधपत्र और विचार प्रस्तुत किए। इस संगोष्ठी में देशभर से आए समाजशास्त्री, शिक्षाविद् एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नागरिकों की गरिमा, अधिकारों और देखभाल पर गहन विचार-विमर्श किया।
समाजसेवा और जनकल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक बीरभद्र सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करते हुए उन्होंने कहा कि “वरिष्ठ नागरिक हमारी संस्कृति और मूल्यों के संवाहक हैं। उनकी देखभाल केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का सामाजिक कर्तव्य है।”
उन्होंने कहा कि संगोष्ठी के सफल आयोजन में डॉ. सुनील मिश्रा एवं डॉ. स्वाति मिश्रा का मार्गदर्शन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।
————————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
