Haryana

फरीदाबाद : सब डिवीजनल कोर्ट के विरोध में वकीलों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

फरीदाबाद, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला कोर्ट में वकीलों ने मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। जिसके चलते कोर्ट का वर्क सस्पेंड कर दिया गया है। वकीलों की ये हड़ताल मोहना, धौज और बल्लभगढ़ में सब डिविजनल कोर्ट खोले जाने के विरोध में की जा रही है। वकील अजय कुमार ने बताया कि मोहना, धौज और बल्लभगढ़ में सब डिविजनल कोर्ट खोले जा रहे है। इससे आम आदमी को बहुत बड़ा नुकसान है। यहां पर जो लोग आते है उनके पास 4 हजार वकीलों में से अपने लिए अच्छा वकील चुनने का अवसर मिलता है। लेकिन इन जगहों पर कोर्ट खुलने से लिमिट के वकील वहां पर मिलेंगे और मजबूरी में लोगों को उन्हीं से काम चलाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि काम को पूरी तरह से बंद रखा गया है। फरीदाबाद बार के प्रधान राकेश बैंसला ने बताया कि इस तरह से वकीलों को बांटने की कोशिश की जा रही है। बार के प्रधान सहित दूसरे वकील जजों से मुलाकात कर चुके है और अपनी आपत्ति दर्ज करा चुके है । लेकिन उसके बाद भी मोहना में पहली कोर्ट शुरू की जा रही है। आज से कोर्ट के काम को सभी वकीलों ने बंद कर दिया है। और जब तक उनकी इस मांग को पूरा नही किया जाएगा काम बंद रहेगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top