Punjab

अमृतसर में कोर्ट जा रहे वकील काे मारी गाेली, गंभीर

चंडीगढ़, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमृतसर में अज्ञात हमलवारों ने सोमवार की सुबह एक वकील को निशाना बनाते हुए उस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना जंडियाला गुरु इलाके में उस समय हुई, जब वकील लखविंद्र सिंह घर से कोर्ट जाने के लिए निकले। हमले में घायल लखविंद्र सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस को दिए बयान में घायल वकील के भाई ने बताया कि आज सुबह लखविंदर जल्दी घर से निकले थे। आज कोर्ट में फाइल अधिक लगी थी, लेकिन रास्ते में ही तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया और उन पर फायरिंग कर दी। लखविंदर की बाजू में तीन गोलियां लगी हैं। गाेली लगने के बाद उनकी कार बंद दुकानों से टकरा गई। भाई ने बताया कि गाेली मारने वाले काैन हैं, क्या कारण है। इस बारे में वे अभी कुछ नहीं बता सकते, क्योंकि अभी तक उन्हें लखविंदर से मिलने नहीं दिया गया है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में न तो कोई पुरानी रंजिश सामने आई है और न ही फिरौती से जुड़ा कोई मामला सामने आया है। डीएसपी रविंद्र सिंह के बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है। कई अहम सुराग मिले हैं। घायल वकील के बयान दर्ज किए जाएंगे। बहुत जल्द आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top