HEADLINES

बंगाल में बहुत अच्छी है कानून व्यवस्था, विपक्ष कर रहा बदनाम : ममता बनर्जी

ममता

कोलकाता, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव के दौरान झूठ फैलाकर लोगों को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि बंगाल देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में से एक है।

कोलकाता के जानबाजार में काली पूजा के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “कुछ लोग केवल चुनाव के समय राज्य में आते हैं और कानून-व्यवस्था को लेकर झूठे दावे कर बंगाल की छवि खराब करने की कोशिश करते हैं। आप कहते हैं बंगाल असुरक्षित है, लेकिन क्या लोग यहां बेखौफ घूमते नहीं हैं?”

उन्होंने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के ताजा आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि कोलकाता देश का सबसे सुरक्षित महानगर है। ममता ने कहा, “अपने अनुभव से पूछिए – क्या लोग यहां शांति और सौहार्द से नहीं रहते?”

दुर्गापुर में छात्रा से कथित दुष्कर्म मामले का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं नहीं चाहती कि एक भी घटना हो, लेकिन अगर कुछ होता है तो हम तत्काल कार्रवाई करते हैं। अन्य राज्यों में ऐसे कई मामले हैं, जहां पीड़ितों को अब तक न्याय नहीं मिला।”

बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे अदालत का सहारा लेकर योग्य उम्मीदवारों की नौकरियां छीनने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “कुछ लोग अदालत जाकर शिक्षित युवाओं की नौकरी छीनने की कोशिश करते हैं, लेकिन हम जनता के लिए काम करते हैं। वे हमें रोक नहीं सकते। हमें उनके एजेंडे को हराना होगा।”

मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी उन न्यायालयी आदेशों की पृष्ठभूमि में आई है, जिनमें राज्य के कई शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती रद्द की गई है।

गिरीश पार्क फाइव स्टार स्पोर्टिंग क्लब में एक अन्य काली पूजा कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों पर फर्जी तस्वीरें और फोटोशॉप्ड सामग्री फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “वे झूठ फैलाते हैं, फोटो खिंचवाते हैं, लेकिन जनता के साथ कभी नहीं होते। उनका प्रचार झूठ पर आधारित है, जिसे लोग पहचान चुके हैं।”

भाजपा नेताओं के हालिया दौरों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “वे चुनाव के समय झुंड में आते हैं और बाहरी लोगों को लाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। हमें उनकी चाल में नहीं फंसना चाहिए।”

स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत विविधता में एकता का प्रतीक है और बंगाल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, जहां दुर्गा पूजा, काली पूजा, दीवाली, छठ, क्रिसमस, गंगासागर और ईद सभी समान उत्साह के साथ मनाए जाते हैं।

उन्होंने कहा, “धर्म का अर्थ मानवता है, लोगों को बांटना या नफरत फैलाना नहीं है।”

दीवाली और काली पूजा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “हमारा उत्सव किसी और के लिए शोक में न बदले। कृपया प्रशासन का सहयोग करें।”

वहीं, शेक्सपियर सरणी स्थित एक अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हाल ही में दक्षिण और उत्तर बंगाल के बाढ़ प्रभावित इलाकों के पीड़ितों को मुआवजा राशि सौंपी। दार्जिलिंग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर बंगाल के परिवारों को भी मुआवजा वितरित किया गया।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की। ———————

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top