
गुरुग्राम, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । साहित्य एवं तकनीकी जगत के प्रख्यात लेखक डॉ. बी.एल. गौड़ की दो महत्वपूर्ण पुस्तकों — ‘कैसे बने विश्वकर्मा’ एवं ‘हाई राइज बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन’ का लोकार्पण एसजीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर पद्म भूषण राम बहादुर राय ने किया। कार्यक्रम में गौड़ ग्रुप के सीएमडी मनोज गौड़ विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति कार्यालय में गरिमामय मीट-एंड-ग्रीट सत्र से हुई। चांसलर द्वारा लोकार्पण के बाद डॉ. बी.एल. गौड़ ने पुस्तकों के विषय, उद्देश्य और इनके सामाजिक व तकनीकी महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।
डॉ. बी.एल. गौड़ ने अपने संबोधन में दोनों पुस्तकों के निर्माण क्षेत्र में उपयोग और भविष्य की तकनीकी जरूरतों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे बने विश्वकर्मा विशेष तौर पर निर्माण क्षेत्र से जुड़े छात्रों और इंजीनियरों को व्यावहारिक ज्ञान देने के उद्देश्य से लिखी गई है। वहीं हाई राइज बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन आधुनिक इमारतों के निर्माण में उपयोग होने वाली तकनीकों, मापदंडों और सुरक्षा मानकों पर जानकारी प्रदान करती है।
गौड़ ग्रुप के सीएमडी, मनोज गौड़ ने कहा कि उनके पिता की यह कृतियां न केवल निर्माण क्षेत्र को नई दिशा देती हैं बल्कि उद्योग जगत में गुणवत्ता और नवाचार की भावना को भी मजबूत करती हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह पुस्तकों का संग्रह युवा इंजीनियरों और छात्रों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगा। मेरा मानना है कि तकनीक और गुणवत्ता का संतुलन ही भविष्य के विकास की असली कुंजी है।
कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें प्रो. (डॉ.) अतुल नासा, प्रो. वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) बलविंदर कुमार, पूर्व कुलपति एसजीटी यूनिवर्सिटी एवं उत्तर प्रदेश रेरा सदस्य संजय शर्मा, डायरेक्टर एसकेए ग्रुप, विश्वविद्यालय के चांसलर पद्म भूषण राम बहादुर राय, विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
——-
(Udaipur Kiran)