Uttrakhand

हरकीपैडी पर तनिक हरि देखो म्हारी ओर भजन माला का लोकार्पण

भजनों का लोकार्पण करते गंगा सभा के पदाधिकारी

हरिद्वार, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रसिद्ध भागवताचार्य अवधेश मिश्रा की मधुर वाणी से सजे भजन “तनिक हरि देखो म्हारी और“ का लोकार्पण हर की पौड़ी पर श्री गंगा सभा कार्यालय में गंगा सभा के पदाधिकारियों ने किया।

इस अवसर पर हर की पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि अवधेश मिश्रा प्रसिद्ध कथा वाचक तो है ही और अब उनके द्वारा मीराबाई के पदों को भजन के रूप में गाया गया है, जो अपने आप में अनूठा है। हरकी पौड़ी पर गंगा जी की पवित्र धारा के साथ इस भजन रूपी धारा का जो आज समागम हुआ है, उसके लिए हम अवधेश मिश्रा को बधाई और साधुवाद देते हैं।

कार्यक्रम में श्री गंगा सभा के उपाध्यक्ष मनोज झा , स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि , गंगा सेवक दल के सचिव उज्जवल पंडित , पराग मिश्रा,अंकुर पालीवाल , आयुष ठेकेदार , राकेश मिश्रा , अवनीश भगत , आयुष मिश्रा , अभिनंदन गुप्ता , प्रवीण सिंघल आदि उपस्थित रहे

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top