रायबरेली,06जुलाई (Udaipur Kiran) ।भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठियां चलीं।जिसमें रविवार को एक महिला की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए हैं।घायलों में दो की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के लामी चौराहे पर होशिला प्रसाद पाल व रवींद्र यादव की अगल-बगल भूमि है। इसी भूमि के कुछ हिस्से को लेकर दोनों पक्षों के बीच करीब पांच साल से विवाद चल रहा है, जिसको लेकर आए दिन दोनों पक्षों के बीच झड़प होती रहती है। रविंद्र के परिवारजन का कहना है कि करीब छह महीने पहले रवींद्र ने इस भूमि पर निर्माण शुरू कराया था जिसे रोका जा रहा है। इसी को लेकर शनिवार की देर रात भी आरोपितों ने मारपीट की थी, जिसमें रवींद्र घायल हो गए। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। रविवार को रवींद्र के भाई राजेंद्र, सुरेंद्र, रामू अपने साथियों के साथ निर्माणाधीन मकान की छत डालने की तैयारी कर रहे थे। जिसमें छत की शटरिंग भी लग गई।
परिवारजन का आरोप है कि इसी बीच हौसिला की ओर से जनई निवासी शैलेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह समेत 20 से 25 लोग वहां पहुंचे और काम बंद करने के लिए कहा। विरोध करने उन्होंने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी चली। घटना में रवींद्र की बहन सुनीता, भाई राजेंद्र, रामू व दूसरे पक्ष से शैलेंद्र, अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची डायल 112 ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां हालत नाजुक होने के चलते सुनीता, शैलेंद्र व अभिषेक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही सुनीता की मौत हो गई, जबकि दूसरे पक्ष के शैलेंद्र व अभिषेक का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जल्द ही सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे
