Madhya Pradesh

स्व. सतीश शाह ने अभिनय से बनाया खास मुकाम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

सीएम मोहन यादव

– मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अभिनेता सतीश शाह के निधन पर व्यक्त किया शोक

भोपाल, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को भारतीय सिनेमा जगत और टीवी के प्रख्यात अभिनेता सतीश शाह के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि सतीश शाह ने कॉमिक टाइमिंग और बेहतरीन अभिनय से भारतीय सिनेमा और टीवी जगत में एक खास मुकाम बनाया। उनके चेहरे पर हर समय मुस्कान दिखाई देती थी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से जारी संदेश में दिवंगत सतीश शाह की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजन और प्रशंसकों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। गौरतलब है कि सतीश शाह ने साराभाई वर्सेस साराभाई, जाने भी दो यारो, मैं हूं ना, कल हो ना हो, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और ओम शांति ओम जैसी कई सफल फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top