
कोरबा, 25 सितम्बर (हि . स.)। छत्तीसगढ़ के काेरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कसनिया मार्ग में बुधवार देर रात गोली चल गई। फायरिंग की घटना की खबर फैलते ही सनसनी व्याप्त हो गई और मौके पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी समेत कई अधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल की। भाग रहे एक आरोपित को लोगों के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के निवासी सिकन्दर मेमन के घर के सामने फायरिंग की गई है। एक गोली शटर से पार निकल गई और दूसरी दरवाजे पर लगी है। हालांकि इस वारदात में कोई जख्मी नहीं हुआ।
इस मामले को एक बहुचर्चित प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल एसपी ने इतना ही बताया है कि पकड़े गए आरोपित से पूछताछ की जा रही है। अब सवाल और जांच का विषय है कि गोली पकड़े गए आरोपित ने खुद चलाई या फिर कोई और है जिसके कहने पर इस घटना को अंजाम दिया गया। मौके से कारतूस का खाली खोखा बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपित बाइक में सवार था, घटना के बाद बाइक को लावारिस छोड़कर शर्ट बदल ली थी, ताकि कोई उसे पहचान ना सके। घटना के बाद सक्रिय हुए आसपास के लोगों की नजर उस पर पड़ी। संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उसका पीछा करना शुरू किए। वह बस में बैठकर भागने की कोशिश किया। पहले ही पुलिस को इसकी सूचना दी जा चुकी थी। आरोपित भागता, इससे पहले पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है कि सिकंदर मेमन के भतीजे ने करीब एक माह पहले हिंदू लड़की से लव मैरिज किया है। इसे लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई थी, अब इस घटना को भी उससे जोड़कर देखा जा रहा। पकड़ा गया शूटर प्रतापगढ़ यूपी का रहने वाला बताया जा रहा। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है और मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
