Haryana

दिवंगत आईपीएस परिवार को मिलेगा न्याय : डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा के सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा अमनीत पी कुमार से मुलाकात करते हुए

चंडीगढ़, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने दिवंगत आईपीएस वाई. पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी. कुमार से मुलाकात कर शोक जताया। उन्होंने कहा कि यह घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण था। इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दिवंगत आईपीएस परिवार को न्याय मिलेगा।

सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा मंगलवार शाम आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार के आवास पर पहुंचे थे। उन्होंने आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार से पूरे घटनाक्रम को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का इस मामले में रुख स्पष्ट है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले। चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देशानुसार एसआईटी हरियाणा पुलिस के समन्वय के साथ अपनी जांच कर रही है।

उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी और परिवार को न्याय मिलेगा। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि पूरी सरकार आपके साथ खड़ी है, एसआईटी मामले की हर पहलू की जांच कर रही है। कैबिनेट मंत्री ने साफ किया कि पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, सरकार मामले को लेकर पूरी गंभीर है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top