Assam

तामुलपुर में बीटीसी चुनाव की अंतिम मतदाता सूची जारी

तमुलपुर में बीटीसी चुनाव की अंतिम मतदाता सूची जारी।

– जिला प्रशासन ने बनाईग्रीन इलेक्शन की योजना

तामुलपुर (असम), 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । तामुलपुर जिला आयुक्त कार्यालय के सभागार में आज आगामी बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव की अंतिम मतदाता सूची औपचारिक रूप से जारी की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज चक्रवर्ती ने की। उल्लेखनीय है कि 22 जुलाई को प्रारूप मतदाता सूची जारी होने के बाद 5 अगस्त तक आम जनता से आपत्ति और सुझाव मांगे गए थे। लोगों से प्राप्त 5,387 आपत्तियों और सुझावों को सुधार कर आज अंतिम मतदाता सूची जारी की गई। इस अंतिम सूची को जिला आयुक्त कार्यालय, सर्किल अधिकारी कार्यालय एवं खंड विकास अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शित करने के साथ-साथ ओईआरएमएस पोर्टल पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।

तामुलपुर जिला के पांच परिषदीय क्षेत्रों में मतदान केंद्र और मतदाताओं की संख्या-

दरंगाजुली क्षेत्र में मतदान केंद्र 76, पुरुष मतदाता 34,109, महिला मतदाता 34,150 और कुल मतदाता 68,259।नाग्रीजुली क्षेत्र में मतदान केंद्र 62, पुरुष मतदाता 28,655, महिला मतदाता 28,583 और कुल मतदाता 57,238।गयबाड़ी क्षेत्र में मतदान केंद्र 95, पुरुष मतदाता 40,502, महिला मतदाता 39,993 और कुल मतदाता 80,495।शुक्लाइ सेरफांग क्षेत्र में मतदान केंद्र 68, पुरुष मतदाता 29,703, महिला मतदाता 29,198 और कुल मतदाता 58,901।गोरेश्वर क्षेत्र में मतदान केंद्र 90, पुरुष मतदाता 39,926, महिला मतदाता 40,950, अन्य 1 और कुल मतदाता 80,877।

सभी परिषदीय क्षेत्रों में पुरुष-महिला मिलाकर कुल मतदाताओं की संख्या 3,45,770 है। मतदान केंद्रों की कुल संख्या 391 है। इस बार जिले में दरंगाजुली में 1 और गयबाड़ी में 8 मिलाकर कुल 9 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आगामी 18 तारीख को और 4 सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी।

आज जारी हुई अंतिम मतदाता सूची के आधार पर नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित कर एक सही, पारदर्शी और निष्पक्ष मतदाता सूची तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है, ऐसा अध्यक्षीय संबोधन से जिला आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज चक्रवर्ती ने कहा।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन इस बार के चुनाव का थीम ग्रीन इलेक्शन के रूप में आयोजित करने जा रहा है। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से उन्होंने जनता सहित राजनीतिक दलों से चुनाव के दौरान प्लास्टिक तथा पर्यावरण प्रदूषण फैलाने वाली वस्तुओं के उपयोग से बचने की अपील की है।

आज के कार्यक्रम में जिला आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों के साथ पंजीकृत विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top