Haryana

जींद के जुलाना में एएसआई संदीप लाठर का पूरे सम्मान से अंतिम संस्कार

मृतक एएसआई संदीप को अंतिम बार देखते हुए बेटा विहान।
मृतक एएसआई संदीप को पुष्प चक्र अर्पित करते हुए डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा।
मृतक एएसआई संदीप को नमन करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली।
मृतक एएसआई को नमन करते हुए मंत्री श्रुति चौधरी।

-बेटे विहान ने अपने पिता संदीप लाठर काे दी मुखाग्नि-राज्य सरकार एवं पुलिस प्रशासन ने की श्रद्धांजलि अर्पित

जींद, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा पुलिस के साइबर सेल एएसआई संदीप लाठर का गुरुवार को पैतृक गांव जुलाना में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे विहान ने मुखाग्नि दी। राज्य सरकार, पुलिस प्रशासन और राजनीतिक नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। गांव में भारी संख्या में लोग जुटे और संदीप लाठर अमर रहें के नारों के साथ वीर सपूत को विदाई दी।अंतिम संस्कार में राज्य के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा, कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी, डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण लाल मिड्ढा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, सफीदों विधायक रामकुमार गौतम, जुलाना विधायक विनेश फोगाट, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, योगेश बैरागी, बीजेपी जिलाध्यक्ष तिजेंद्र ढुल, अजय चौटाला, रामपाल माजरा, अमरजीत ढांडा, प्रशासन की ओर से डीजीपी ओपी सिंह, एडीजीपी केके राव, आईजी सिमरदीप सिंह, डीसी मोहम्मद इमरान रजा, जींद एसपी कुलदीप सिंह, रोहतक एसपी सुरेंद्र भोरिया, जींद एएसपी सोनाक्षी सिंह, जुलाना एसडीएम होशियार सिंह आदि ने एएसआई स्वर्गीय संदीप लाठर को श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। अंतिम संस्कार के समय गांव जुलाना में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top