

कोकराझाड़ (असम), 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।सुसुर्षा सेतु पहल के तहत पांचवां और अंतिम मेगा स्वास्थ्य शिविर आज दोतमा एलएसी के अंतर्गत सेर्फांगुरी मॉडल अस्पताल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जो जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लगातार प्रयासों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि को दर्शाता है।
समापन शिविर में कुल 2,442 ओपीडी परामर्श और 3,566 प्रयोगशाला परीक्षण किए गए, जिससे बड़ी संख्या में लाभार्थियों को समय पर जांच व उपचार सुनिश्चित हुआ। शिविर का मुख्य फोकस प्रतिरक्षात्मक स्वास्थ्य जांच रहा, जिसके तहत 1,886 टीबी स्क्रीनिंग, 448 एचआईवी स्क्रीनिंग, 75 कैंसर स्क्रीनिंग और 89 दंत जांच शामिल थीं। इसके अतिरिक्त, 95 यूएसजी प्रक्रियाएं और 34 एक्स-रे भी किए गए, साथ ही 82 मरीजों को रेफ़रल दिया गया और एक संदिग्ध टीबी पॉज़िटिव मामला दर्ज किया गया, जिसके लिए समय पर चिकित्सा हस्तक्षेप हेतु आवश्यक फॉलो-अप की व्यवस्था की गई।
शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे बीटीसी ईएम रबीराम नार्ज़ारी और डी बसुमातरी तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने चिकित्सा टीमों और सहयोगी कर्मियों के अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मौके पर कहा कि बीटीसी प्रशासन जमीनी स्तर तक आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं की समान पहुंच सुनिश्चित करने और स्वास्थ्य संबंधी कमियों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पांचों शिविरों के सफल आयोजन के साथ, सुसुर्षा सेतु पहल कोकराझाड़ जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने और प्रतिरक्षात्मक स्वास्थ्य जागरूकता को मजबूत करने वाली एक मील का पत्थर साबित हुई है।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा