नाहन, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेणुकाजी बांध परियोजना द्वारा अनुमोदित पुनर्वास व पुनर्स्थापन योजना के तहत प्रभावित परिवारोंका पुनर्वास सुनिश्चित बनाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में प्रभावित परिवारों के बच्चों को मेरिट आधारित छात्रवृति योजना करना शामिल है। इस योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2025 -26 के लिए प्रभावित परिवारों के मेधायी छात्रों से आवेदन आमंत्रित किये गए थे जिसकी अंतिम तिथि १५ जुलाई रखी गयी थी। इस तिथि को प्रभावित परिवारों की मांग पर 23 अगस्त कर दिया गया है। साथ ही उन्हें अवगत कराया गया हैकि छात्रवृति परियोजना द्वारा छ श्रेणियों में दी जाएगी इसके लिए आवेदन पत्र रेणुका बांध परियोजना की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते हैं। यह जानकारी बांध परियोजना के प्रवक्ता ने दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
