RAJASTHAN

जवाहर कला केन्द्र : दशहरा नाट्य महोत्सव के लिए आवेदन की अंतिम तिथि रविवार को

जवाहर कला केन्द्र : 14 अगस्त को देशभक्ति गीत संध्या

जयपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जवाहर कला केन्द्र जयपुर द्वारा सत्र 2025-26 में श्रीरामचरित नाट्य दशहरा नाट्य महोत्सव के आयोजन के लिए इच्छुक नाट्य निर्देशकों एवं नाट्य संस्थाओं से श्री रामलीला पर आधारित नाटकों के मंचन के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। रविवार को आवेदन करने की अंतिम तिथि है। शाम पांच बजे तक आवेदन किया जा सकता है। प्रस्ताव भेजने के लिए पूर्ण जानकारी नियम एवं शर्तें केंद्र की वेबसाइट पर उपलब्ध है। केंद्र की वेबसाइट से तय प्रारूप डाउनलोड कर वांछित दस्तावेज के साथ मुद्रित प्रति केन्द्र के स्वागत कक्ष पर जमा करवाने के साथ-साथ ई-मेल पर भी डिजिटल प्रति भिजवानी होगी। जवाहर कला केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक अलका मीणा ने कहा कि केन्द्र की वेबसाइट पर सभी नियम व शर्तों का उल्लेख किया गया है। तय प्रारूप के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top