Uttar Pradesh

विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितम्बर

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय

जौनपुर, 26 अगस्त, (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जाैनपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने मंगलवार काे प्रवेश संबंधी एक सूचना जारी की है। विश्वविद्यालय परिसर में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितम्बर निर्धारित की गई है।

बी फार्मा में प्रवेश सीयूईटी-यूजी परीक्षा के माध्यम से हुआ है। इसकी काउंसिलिंग यूपीटीएसी से की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि कुछ पाठ्यक्रमों में अभी भी सीटें रिक्त हैं। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं होगा। छात्रों की सुविधा के लिए संबंधित विभागों के मोबाइल नम्बर विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.vbspu.ac.in पर हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र

Most Popular

To Top