
सिवनी,16 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । विश्व विख्यात पेंच नेशनल पार्क में पदस्थ फॉरेस्ट गार्ड मनोज सलामे ने गुरुवार को अपने वन गश्ती के दौरान एक बेहद अनोखा और आकर्षक कैटरपिलर (इल्ली) देखा, जो वाइन हॉक मॉथ (Vine Hawk Moth) का लार्वा है। इसका वैज्ञानिक नाम Hippotion celerio (हिप्पोशन सेलेरियो) है। इसे आमतौर पर सिल्वर-स्ट्राइप्ड हॉक मॉथ (Silver-striped Hawk Moth) या टैरो हॉक मॉथ (Taro Hawk Moth) के नाम से भी जाना जाता है।
यह कैटरपिलर आमतौर पर हरे या गहरे भूरे रंग का होता है और इसके शरीर पर विशिष्ट धब्बे व आंख जैसी आकृतियाँ होती हैं, जो इसे अत्यंत आकर्षक बनाती हैं। इसके पिछले सिरे पर एक घुमावदार सींग पाया जाता है, इसी कारण इसे लोग‘सींग वाला कीड़ा’ भी कहते हैं।
इन कैटरपिलरों और वयस्क पतंगों के चमकीले रंग शिकारियों को सावधान करने का काम करते हैं। यह प्रजाति विभिन्न पौधों की पत्तियाँ और फूल बड़े चाव से खाती है, जो इनके जीवनचक्र का अहम हिस्सा है।
प्रकृति प्रेमियों और शोधकर्ताओं के लिए यह दृश्य वन्यजीव विविधता की सुंदरता और जटिलता का अद्भुत उदाहरण है।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
