
मुर्शिदाबाद, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुर्शिदाबाद जिले के अंतर्गत डोमकल थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हथियार तस्कर को भारी मात्रा में कारतूस और अत्याधुनिक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित का नाम आशराफुल मंडल है जो डोमकल थाना क्षेत्र के युगिंदा मोल्लापाड़ा इलाके का निवासी है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी उसी के आधार पर झाओबाड़िया महरमतला इलाके में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से एक काले रंग की सात एमएम पिस्तौल चार राउंड सात एमएम बोर की गोलियां और 98 राउंड 12 बोर के कारतूस जब्त किए हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपित को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा जहां पांच दिन की पुलिस हिरासत की मांग की गई है ताकि उससे गहन पूछताछ की जा सके।
डोमकल के एसडीपीओ शुभम बजाज ने सोमवार को बताया कि पिछले दो महीनों में डोमकल अनुमंडल में तीन अवैध हथियार फैक्ट्रियों को ध्वस्त किया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में हथियार कारतूस और निर्माण उपकरण बरामद किए गए हैं। कई तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और इलाके में लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार के मुंगेर में बने सस्ते हथियारों की बड़ी खपत डोमकल में देखी जा रही है। यहां 25 हजार से 40 हजार रुपये में सात एमएम की पिस्तौल पांच से सात हजार में लोकल मेड पाइपगन और 150 से 200 रुपये में थ्री नॉट थ्री बोर के कारतूस मिल रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, डोमकल जलंगी सागरपाड़ा और रानीनगर थाना इलाकों से होकर ये हथियार अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर बांग्लादेश भेजे जा रहे हैं। साथ ही डोमकल से सटे नदिया जिले में भी इनकी आपूर्ति की जा रही है। सीमा से सटे झारखंड होते हुए फरक्का सूती और उमरपुर के रास्ते अब तस्करी के प्रमुख गलियारे बन चुके हैं, जिन्हें पुलिस ने चिन्हित किया है और उन पर विशेष तौर पर निगरानी रखी जा रही है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
