Assam

मणिपुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, 3.2 किलो नशीली डब्ल्यूवाई टैबलेट जब्त, एक गिरफ्तार

मणिपुर में गिरफ्तार आरोपित की तस्वीर।

इंफाल, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मणिपुर में चल रहे सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की। राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर की गई कार्रवाई में 3.2 किलो नशीली डब्ल्यूवाई टैबलेट जब्त की गई और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

मणिपुर पुलिस मुख्यालय से आज जारी एक बयान में बताया गया है कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान थौबल जिले के थौबल मोजिंग निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद साजिद खान के रूप में हुई है। उसे सेनापति थाना क्षेत्र के अंतर्गत टी. खुलेन इलाके से पकड़ा गया।

आरोपित के पास से सुरक्षाबलों ने नशीले पदार्थ के अलावा महिंद्रा बोलेरो वाहन, मोबाइल फोन और आधार कार्ड भी जब्त किया। आशंका है कि आरोपित बोलेरो वाहन का इस्तेमाल जिले की सीमाओं के पार नशे की खेप पहुंचाने के लिए कर रहा था।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top