West Bengal

पूर्व मेदिनीपुर में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे जब्त, कुल चार गिरफ्तार

प्रतिबंधित पटाखे जब्त

पूर्व मेदिनीपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कालीपूजा से पहले विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से पटाखे बनाए और बेचे जा रहे हैं। इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है। जिले के कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर पुलिस ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए हैं। साथ ही अवैध रूप से पटाखा निर्माण और बिक्री के आरोप में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिनों में फिर से महिषादल और तमलुक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए हैं। सोमवार रात महिषादल थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी की। वहां कमल माझी नामक एक व्यक्ति के पास से लगभग 215 किलो प्रतिबंधित पटाखे और पटाखा बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामग्री बरामद किया गया।

बताया गया कि कमल महिषादल के चिंगुरमारी इलाके का निवासी है। महिषादल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इससे एक दिन पहले, रविवार रात तमलुक थाना क्षेत्र के शहरिद मातंगिनी ब्लॉक के डिमारी बाजार इलाके में पुलिस ने छापेमारी की थी। वहां से पुलिस ने एक दुकान मालिक को गिरफ्तार किया और करीब 150 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top