Madhya Pradesh

सतना में आय प्रमाण पत्र में बड़ी चूक, शून्य वार्षिक आय का प्रमाण पत्र जारी, दो दिन में दूसरी गलती उजागर

वार्षिक आय का प्रमाण पत्र

भोपाल, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सतना जिले से आय प्रमाण पत्रों में लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। उचेहरा तहसील के अमदरी गांव निवासी संदीप कुमार नामदेव को तहसील कार्यालय ने शून्य वार्षिक आय वाला प्रमाण पत्र जारी कर दिया था। यह प्रमाण पत्र 7 अप्रैल 2025 को जारी किया गया, जिसकी जानकारी हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आयी। सोमवार को इस प्रमाण पत्र के वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया।

परियोजना अधिकारी रविकांत शर्मा ने बताया कि जांच में त्रुटि की पुष्टि होने पर 20 जुलाई को प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद संदीप कुमार को संशोधित प्रमाण पत्र जारी किया गया, जिसमें उनकी वार्षिक आय 40 हजार रुपये दर्शाई गई है। गौरतलब है कि इसी तरह की यह दो दिन में दूसरी गलती है, जिससे प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

दो दिन में दूसरा मामला

बता दें कि बीते दो दिनों में सतना जिले में यह दूसरा मामला उजागर हुआ है। जिनमें ग्रामीणों की वास्तविक आय को गलत दर्शाया गया। पहला मामला कोठी तहसील के नयागांव का है। यहां के निवासी रामस्वरूप को 22 जुलाई 2025 को तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर से जारी प्रमाण पत्र में उनकी सालाना आय मात्र तीन रुपये दर्ज की गई थी। यह मामला भी चर्चा में आने के बाद प्रशासन ने उन्हें नया प्रमाण पत्र जारी किया, जिसमें आय को 30 हजार रुपये दर्शाया गया। इन लगातार हो रही त्रुटियों पर परियोजना अधिकारी रविकांत शर्मा ने सफाई देते हुए बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर न्यूनतम वेतन पर अस्थायी रूप से नियुक्त किए जाते हैं। उन्हीं की गलतियों के चलते ऐसी चूकें हो रही हैं।

कलेक्टर ने लिया संज्ञान

परियोजना अधिकारी रविकांत शर्मा ने बताया कि जैसे ही यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने लोक सेवक कंप्यूटर ऑपरेटरों को सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की त्रुटियां दोबारा न हों।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top