Bihar

तेज आंधी और मूसलधार बारिश से पश्चिम चंपारण में बड़ी तबाही, बिजली भी गिरा

तेज आंधी और मूसलधार बारिश से पश्चिम चंपारण में बड़ी तबाही, बिजली भी गिरा

बेतिया, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।पश्चिम चंपारण ज़िला सहित बेतिया नगर में शनिवार को आंधी के साथ हुई मूसलधार बारिस से

बड़ी तबाही हुई है। आंधी में कई पेड़ सड़को पर गिर गया। कई लोगों का छप्पर उड़ गया। नाला और सड़कों का फर्क मिट गया। फसलों का भारी नुकसान हुआ और कई घरों में पानी घुसा गया है।

बेतिया शहर में लगभग ढाई फ़ीट जलजमाव है। यहां आवासीय कोलनी के लोगों का बहुत कीमती सामान और अभिलेख भी बर्बाद हो गया। यही हालत जिले के कई ब्लॉक का भी है।

मुफ़सिल थाना क्षेत्रों के पारस पकड़ी जाने वाला पक्की सड़क पर रेलवे गुमटी के उत्तर एक पेड़ गिर गया है । गांव में जाने वाले जानेवाला पथ पर आवाजाही ठप्प हो गया है।

पश्चिम चंपारण के गांव में खेतों में पानी भर जाने से फसल नुकसान होने की उम्मीद है। जबकि मझवालिया में आकाशीय बिजली गिर जाने से एक महिला की मौत हो गई है। बीती रात से रुक रुक कर लगातार बारिश हो रही है। आगे भी होने की उम्मीद बनी हुई है। यही हाल रहा तो जिले में बाढ़ की उम्मीद बढ़ जाएगी।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top