HimachalPradesh

हमीरपुर में सीटू के बैनर तले मजदूरों का जोरदार प्रदर्शन, श्रम संहिताओं के खिलाफ उठाई आवाज

हमीरपुर, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की अखिल भारतीय हड़ताल के आह्वान पर मंगलवार को सीटू के बैनर तले जिला भर के हजारों मजदूरों ने हमीरपुर के गांधी चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सुबह से ही मजदूर तहसील परिसर के पास एकत्रित होने लगे, जिसके बाद उन्होंने मुख्य बाजार में जुलूस निकाला और अंत में गांधी चौक पर पहुंचकर जनसभा का आयोजन किया।

इस अवसर पर सीटू के राष्ट्रीय सचिव कश्मीर सिंह ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में केंद्र सरकार की श्रमिक नीतियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पारंपरिक श्रम कानूनों को समाप्त कर, उनकी जगह नई चार श्रम संहिताएं लागू करने जा रही है जो मजदूरों के लिए बेहद घातक हैं।

ठाकुर ने कहा, “इन श्रम संहिताओं में काम के घंटे आठ से बढ़ाकर बारह करने, हड़ताल पर रोक और यूनियन बनाने के अधिकारों को सीमित करने जैसे प्रावधान शामिल हैं। इससे देश के लगभग 70% मजदूर कानूनी सुरक्षा से बाहर हो जाएंगे।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इन नीतियों के तहत मजदूरों की आवाज़ को दबाने के लिए दंडात्मक कानून बनाए जा रहे हैं, जिसमें हड़ताल करने पर जेल और सजा तक का प्रावधान रखा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top