

धर्मशाला, 28 जून (Udaipur Kiran) । कांगड़ा में नूरपुर पुलिस ने अवैध खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना इंदौरा के छौछ खड्ड खुब्बड़ में पुलिस ने एक जेसीबी समेत 24 वाहनों को अवैध खनन करते हुए जब्त किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि शुक्रवार बीती देर रात को पुलिस थाना डमटाल और इंदौरा की सीमा में विशेष नाका बंदी अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों ने टांडा मोड़, उल्लेहरिया, खुब्बड़, छौंछ खड्ड, भरोया, कंदरोड़ी, बोधवां और ढांगू क्षेत्रों में निगरानी के दौरान अवैध खनिज ढुलाई कर रहे 24 वाहनों को जब्त किया। इस मामले में
थाना इंदौरा में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) बीएनएस और माइनिंग एक्ट की धारा 21 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।
इस साल अब तक 10 एफआईआर दर्ज
पुलिस के अनुसार वर्ष 2025 में अब तक अवैध खनन के खिलाफ 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें 19 वाहन जब्त किए गए हैं। माइनिंग एक्ट के तहत 421 चालान काटे गए हैं। कुल 80 वाहन जब्त किए जा चुके हैं। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अवैध खनन की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
