Haryana

सिरसा के रूपाणा खुर्द में स्कूल की छत गिरी, बड़ा हादसा टला

बरसात के कारण स्कूल की गिरी छत।

सिरसा, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरसा जिले के गांव रूपाणा खुर्द में राजकीय स्कूल में बने एक कमरे की छत गिर गई है। इससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुभाष बैनीवाल ने मंगलवार को बताया कि लगातार हुई बरसात के कारण स्कूल में बने एक कमरे की छत गिर गई। इस कमरे को स्टोर रूम बनाया हुआ था। भारी बरसात के कारण अचानक सोमवार रात्रि को छत भरभरा कर गिर गई। मलबे के नीचे सामान दब गया है। उन्होंने बताया कि कमरे की छत रात्रि के समय गिरी जिस कारण जानी नुकसान होने से बचाव हो गया।

इसके अलावा बरसात के कारण सिरसा शहर में श्री गौशाला की दीवार गिर गई है, जिसके कारण मैन रोड का सारा पानी गौशाला के अंदर घुस गया और गौशाला संचालकों को गोवंश को व्यवस्थित करना मुश्किल हो गया है। गौशाला के महासचिव प्रेम कंदोई ने बताया कि गौशाला रोड से काफी नीचे है और गौशाला का पानी बाहर नहीं निकलता है। इसके अलावा बाहर का पानी भी गौशाला के अंदर घुस गया जिस कारण गौवंश हेतु बने शेड व खाली जगहों पर जगह-जगह जल भराव हो गया है। इसके कारण गौशाला की दीवारें गिर गई है। करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि हालांकि इस पानी को बोरवेल में डालकर अब तक तो गौशाला प्रबंधकों ने जैसे-तैसे गौवंश का बचाव कर लिया।

प्रेम कंदोई ने बताया कि नगर परिषद द्वारा जो शिवपुरी रोड बनाई गई थी, उसके साथ गौशाला की दीवार और उसके बीच में काफी जगह खाली छोड़ दी गई, जिसके कारण सारा पानी गौशाला की दीवार के अंदर घुस गया और जगह-जगह से दीवार टूट कर ढह गई, जिससे शहर का सारा पानी गौशाला के अंदर घुस गया। गौशाला प्रबंधन की प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द इस नुकसान का आंकलन करवाकर गौशाला को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए तथा रोड से जो पानी गौशाला के अंदर घुस रहा है, उसका समुचित समाधान करवाया जाए, ताकि भविष्य में गौवंश को नुकसान न हो।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top