
कुछ दिन पहले भी पार्षदों के कक्ष की फाल सीलिंग गिरी थी
हिसार, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कस्बा हांसी में नगर परिषद की जर्जर बिल्डिंग
में एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। परिषद की अकाउंट ब्रांच के कमरे में मंगलवार
को अचानक फॉल सीलिंग का हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया। हादसे के समय कमरे में मौजूद
महिला कर्मचारी बाल-बाल बच गई।
नगर परिषद चेयरमैन प्रवीण ऐलावादी ने बताया कि छत से पानी लीक होने के कारण
फॉल सीलिंग गिरी है। उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित सीट उस समय खाली थी, जिससे बड़ा
नुकसान टल गया। कुछ दिन पूर्व भी पार्षदों के कक्ष में फॉल सीलिंग गिर चुकी है, जिसमें
दो पार्षद चमत्कारिक रूप से बच गए थे। बार-बार हो रही इस तरह की घटनाओं से परिषद भवन
की जर्जर स्थिति उजागर हो चुकी है।
वाइस चेयरमैन अनिल बंसल ने कहा कि सभी कमरों की छत खराब है। मौजूदा बिल्डिंग
अब पूरी तरह जर्जर हो चुकी है और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया
कि संबंधित अधिकारियों से जल्द बातचीत कर नई बिल्डिंग में शिफ्टिंग की प्रक्रिया को
प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा, ताकि कर्मचारी और आमजन सुरक्षित रहें।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
