
जयपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । जयपुर के गोपालपुरा पुलिया के पास दिखे लेपर्ड को वन विभाग की टीम ने रविवार सुबह सफलतापूर्वक ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया। करीब 10 से 12 माह का यह नर लेपर्ड भोजन और अपनी मां की तलाश में वन क्षेत्र से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंच गया था। फिलहाल लेपर्ड को सुरक्षित हालत में झालाना लेपर्ड रिजर्व में विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार गुरुवार शाम गोपालपुरा पुलिया के नजदीक एनबीसी फैक्ट्री परिसर में तेंदुए की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद विभाग की टीम ने फैक्ट्री परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पिंजरे लगाए गए, लेकिन तेंदुआ देर रात होने के कारण पकड़ में नहीं आया। शुक्रवार सुबह टीम को उसके फुटप्रिंट फैक्ट्री एरिया से बाहर जाते हुए मिले। इसके बाद स्मृति वन, जलधारा और एमएनआईटी परिसर तक तलाश अभियान फैलाया गया। शनिवार रात तेंदुए के फिर से फैक्ट्री क्षेत्र की ओर आने के संकेत मिले। इस दौरान एक्सपर्ट ट्रेंकुलाइजर डॉक्टर अरविंद माथुर को बुलाया गया। उनकी देखरेख में रविवार अल सुबह ऑपरेशन चलाया गया और लेपर्ड को सफलतापूर्वक ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित किया गया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पकड़ा गया लेपर्ड पूरी तरह स्वस्थ है। अब उसकी मां को पकड़ने की तैयारी की जा रही है, जिसका मूवमेंट पिछले दिनों एमएनआईटी परिसर में देखा गया है। यह लेपर्ड भोजन और मां की तलाश में यह तेंदुआ भटककर गोपालपुरा पुलिया क्षेत्र तक पहुंच गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
