
संत निरंकारी मिशन का भिवानी जोन का इंग्लिश मीडियम समागम आयोजित
हिसार, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । संत निरंकारी मिशन का भिवानी जोन का जोन स्तरीय
इंग्लिश मीडियम समागम रविवार को सुभाष नगर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित
किया गया। समागम में दिल्ली से आई बहन कमलदीप कौर ने सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज
का संदेश देते हुए कहा कि इस समागम का उद्देश्य किसी भी भाषा के माध्यम से आध्यात्मिकता
को जोड़ना और नई पीढ़ी तक सत्य का संदेश पहुंचाना है।
सुदीक्षा महाराज ने कहा कि प्रभु परमात्मा की जानकारी के लिए भाषा नहीं, भावना
जरूरी होती है। प्यार के पुल तथा दीवार रहित समाज की स्थापना के लिए निरंकारी मिशन
का यह प्रयास है कि हर पीढ़ी, हर वर्ग और हर भाषा में सत्य की पहचान आसान हो। उन्होंने
कहा कि ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति करने के लिए मानव जीवन मिला है। ब्रह्मज्ञान के बाद
जहां खुद का जीवन खुशहाल हो जाता है, वहीं दूसरों को प्रभु मिलन की इस खुशी में शामिल
करने के लिए संत उत्साहित करते है। उन्होंने समझाया कि अगर हम किसी को मुस्करा कर मिलेंगे
तो निश्चय ही आपको मुस्कराहट ही मिलेगी।
नतीजन पूरे समाज में प्यार, एकत्व, सहनशीलता
जैसे सद्गुणों का संभाव बढ़ेगा तथा सुंदर समाज का निर्माण होगा। उन्होंने युवाओं को
अधिक से अधिक विशेषज्ञों की पुस्तकों को पढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि विचारों
के आदान प्रदान को समझने के लिए दूसरों के विचारों को भी गहनता से पढ़े। इस अवसर भिवानी
जोन इंचार्ज बलदेव राज नागपाल, हिसार संयोजक संजय खुराना, विजय शर्मा व रमेश चुघ सहित
सैकड़ों की संख्या में मिशन अनुयायी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
