HimachalPradesh

भाषा एवं संस्कृति विभाग करवाएगा 16 सितंबर को कहानी लेखन एवं कविता वाचन प्रतियोगिता

मंडी, 08 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला भाषा अधिकारी मंडी रेवती सैनी ने बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला मंडी हिमाचल प्रदेश द्वारा हिंदी पखवाड़े के उपलक्ष्य पर 16 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे संस्कृति सदन भवन कांगणीधार मंडी के सेमिनार हॉल में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी पाठशालाओं के विद्यार्थियों की कहानी लेखन एवं कविता वाचन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बच्चों में हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति रूझान पैदा करने के उद्देश्य से कहानी लेखन और कविता पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। जिससे भावी पीढ़ी में मातृभाषा हिंदी के प्रति रूझान पैदा होने के साथ-साथ उनकी साहित्य में भी रूची पैदा हो सके। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 11वीं एवं12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि हिंदी कहानी लेखन प्रतियोगिता के लिए बच्चों को मौलिक कहानी और नानी -दादी से सुनी कथा-कहानी लिखनी होगी। जबकि हिंदी कविता वाचन प्रतियोगिता में प्रतिभागी द्वारा अपनी मौलिक कविता का पाठ करना होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top