RAJASTHAN

अजमेर जयपुर मार्ग पर लेन ड्राइव सिस्टम की शुरुआत

अजमेर जयपुर मार्ग पर लेन ड्राइव सिस्टम की शुरुआत

जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने किया आधुनिक ट्रैफिक व्यवस्था का शुभारंभ

अजमेर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अजमेर-किशनगढ़-जयपुर मार्ग पर अब वाहनों को निर्धारित लेन में करना होगा ड्राइव। लेन तोड़ने या गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

सड़क किनारे विशेष चिन्ह और संकेतक लगाए गए हैं ताकि वाहन चालकों को दिशा और गति सीमा की पूरी जानकारी मिले। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और लेन ड्राइविंग को आदत बनाएं।

अजमेर एसपी वंदिता राणा ने किशनगढ़ में लेन ड्राइव का शुभारंभ करने पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और ट्रैफिक अनुशासन लाने के लिए लेन ड्राइव सिस्टम को लागू किया गया है। एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक कुमार और सीओ सिटी आईपीएस अजय सिंह राठौड़ भी इस दौरान मौजूद रहे। सीसीटीवी कैमरे और स्पीड मॉनिटरिंग सिस्टम भी इंस्टॉल किए गए ।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top